फ़ोटोग्राफ़रों के लिए सबसे उत्तम (Best) इमेज फाइल फॉर्मेट के बारे में जानना बेहद जरुरी हो जाता है। आपकी फोटो किस फॉर्मेट में है, और किस जगह किस फॉर्मेट की फोटो फाइल की आवश्यकता है इस विषय की जानकारी एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर को होना बेहद जरुरी है।
इस लेख में हम सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले इमेज फाइल फॉर्मेट के बारे में चर्चा करेंगे, फोटोग्राफी करियर में ये एक चीज़ भी बहुत ही महत्त्व रखती है, भविष्य में आपको ये जानकारी बहुत ही काम आएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के सबसे उत्तम इमेज फॉर्मेट के बारे में जान लेते हैं।
Best Image Formats for Photographers
1. JPEG
JPEG का मतलब संयुक्त फोटोग्राफिक विशेषज्ञ समूह है, और इसे .jpg के रूप में भी लिखा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फॉर्मेट दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला इमेज फाइल फॉर्मेट है।
इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा इसी फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है। यहाँ तक किसी किसी भी जगह यह फाइल फॉर्मेट डिफ़ॉल्ट के रूप में सेट रहता है। इन्टरनेट पर .jpg फॉर्मेट में अधिकांश तस्वीरें डाउनलोड होती हैं।
JPEG फॉर्मेट में भी कई क्वालिटी में फोटो को संगृहीत किया जा सकता है, लो क्वालिटी, मध्यम क्वालिटी और हाई क्वालिटी में आप JPEG फोटो फाइल फॉर्मेट को चुन सकते हैं।
JPEG फॉर्मेट ईमेल. ब्लॉग, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया जैसे स्थान पर साझा करने के लिए सबसे उत्तम विकल्प होती है। बता दें कि JPEG फॉर्मेट को अगर आप सेव करते हैं तो इसकी क्वालिटी पहले से कुछ कम हो जाती है।
2. PNG
PNG का फुल फॉर्म Portable Network Graphics है। यह फॉर्मेट बहुत ही उपयोगी है जो फोटो एडिटिंग के समय जरुरी काम आता है। PNG फॉर्मेट का सबसे ज्यादा उपयोग ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड और ड्राप शैडो के लिए किया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PNG फॉर्मेट आपकी तस्वीर की क्वालिटी के साथ छेड़ छाड़ नहीं करता। बता दें कि इस फॉर्मेट का उपयोग ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ किया जा सकता है। इसके आलावा अगर आप वेबसाइट या किसी भी सर्विस के लिए लोगो (Logo) बनाते हैं तो यह फॉर्मेट सबसे उत्तम होता है। PNG के फाइल का साइज़ भी थोड़ा बड़ा होता है।
3. PSD
PSD का अर्थ फोटोशॉप डॉक्यूमेंट से सम्बंधित है। जब आप अडोब फोटोशॉप का प्रयोग कर किसी फोटो को डिज़ाइन करते हैं तब फोटोशॉप डिफ़ॉल्ट तरीके से उस फाइल को PSD में सेव करने की सलाह देता है, इससे आप बाद में भी उसी लेवल पर उस फाइल को फोटोशॉप में खोल सकेंगे।
यह आपकी फोटो की गुणवत्ता को लम्बे समय तक बनाये रखने में मदद करता है लेकिन यह वेब या ग्राहकों के लिए उपयोग के लिए ठीक नहीं है।
अगर आप किसी फोटो फाइल पर लम्बे समय तक एडिटिंग करना चाहते हैं तो उसे PDS फाइल फॉर्मेट में ही सेव करें इससे उस फाइल की गुणवत्ता बरकरार रहती है। इस फाइल का आकार काफी बड़ा होता है लेकिन अगर आप किसी ऐसी फोटो को एडिट कर रहे हैं जिस पर काफी लम्बा समय लगने वाला है और आपको एडिटिंग लगातार भी नहीं करनी तो उस फाइल को PDS फॉर्मेट में सेव करें जिससे आप फिर से कभी भी उस फाइल को खोल कर दोबारा अपना काम शुरू कर सकते हैं।
4. GIF
GIF का फुल फॉर्म Graphics Interchange Format है। यह तस्वीर की गुणवत्ता के लिए PNG के सामान है। GIF इमेज फाइल के साथ आप छोटा वेब एनीमेशन भी बना सकते हैं। GIF, PNG की तरह पारदर्शी हो सकती है लेकिन इसका काम उससे भिन्न होता है, बता दें कि इन्टरनेट पर GIF फोटो फाइल फॉर्मेट का उपयोग भी बड़ी मात्रा में किया जाता है।
5. TIFF
TIFF का मतलब Tagged Image File Format होता है। इस फॉर्मेट को फोटोग्राफर और फोटो डिज़ाइनर सबसे ज्यादा उपयोग में लेते हैं। TIFF पोस्ट के साथ आगे बढ़ाने के लिए उत्तम होती है क्योंकि यह गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देती।
TIFF फोटो फाइल को आप किसी भी सॉफ्टवेयर में एडिट कर सकते है और इसे दोबारा किसी दूसरे फाइल फॉर्मेट में सहेज सकते हैं। भले ही यह फॉर्मेट आपकी मेमोरी में अधिक स्थान लेती है लेकिन यह सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल होती है।
एक समझदार फोटोग्राफर अपनी फोटो फाइल को TIFF फॉर्मेट में ही चुनना पसंद करते हैं क्योंकि इससे उन्हें कई प्रकार के फायदे मिल जाते हैं। TIFF भी पांच सबसे उत्तम इमेज फाइल फॉर्मेट में शामिल है।