Hello Friends, There are many turns in life, in the time of struggle we experience the world, people experience it, what is seen in this world is not necessarily true. No matter how much our childhood has gone, but a young age is always full of difficulties, there is always a struggle and hard times in the life of everyone, rich or poor, and this is the time when we need to keep ourselves strong. is.
There are times in life when we need someone to guide us in life, to tell the difference between right and wrong. Many times we need inspiration when we do not get it, then we are broken, and then comes the use of great things spoken by some great people which we call quotes.
Today, in this article, I will provide you quotes on life in Hindi, which you will be able to fulfill your dream of conquering this world, with the help of these quotes, you will get the courage that you can fight against any difficult time.
Quotes on Life in Hindi
Quotes on life will explain to you some important things in life that have been told by the great people of the world, these things have been said by experienced people who have achieved very big milestones in their lives, if we have something from what they have told us There is nothing better than learning
1- कहने वाले का क्या जाता है, कमाल तो सहने वाले करते है।

2- अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी..जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।

3- हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब, मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं।

4- अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो, जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो की दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

5- जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती है तो ढोलक बजाने वाले अपने जान पहचान वाले ही होते है।

6- पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने पर नहीं घबराता, क्योंकि पंछी को डाल पर नहीं, अपने पंखो पर भरोसा करता है.

7- हालातों को न बदलें बल्कि खुद को बदले, देखना एक दिन हालात अपने आप बदल जाएंगे।

8- सार्वजनिक रूप से की गई आलोचना अपमान में बदल जाती है, और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है.

9- जब दुनिया कहती है की अब कुछ नहीं हो सकता, वहीँ सही समय होता हैं, कुछ कर दिखने का!

10- आज कल की जनता सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं करती. एक हमारा बचपन था जब हम “आधा पादा कौन पादा” करके ही आधे मामले निपटा लेते थे.

11- जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता, एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है.

12- अगर सेल्फ कॉन्फिडेंस हो तो आप शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो

13- अपने काम को इतने बेहतरीन तरीके से करो की काम को भी गर्व हो की तुम उसे कर रहे हो !

14- नाम ऐसा करो कि, बदनाम होने का डर लगा रहे !

15- जहां तक रास्ता दिख रहा है, वहां तक तो चलिए आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा !

16- झूठ का कद कितना भी ऊँचा क्यो न हो, सत्य के मुक़ाबले में छोटा ही होता है…

17- कोई कितनी भी तेज चाले चले, सबके हुकुम के ईक्के सिर्फ ईश्वर के हाथों में हैं।

18- समय आपको बाहर से बदलता है, और लोग आपको अंदर से…

19- हमेशा बहते पानी की तरह रहो, क्योकि बहता हुआ पानी कभी भी खराब नहीं होता

20- धेर्य से, बड़ी से बड़ी चीज़ पर, काबू पाया जा सकता है

21- महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं

22- जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं , वो पूरी दुनिया को जीत सकते हैं

23- रूठती हमेशा खुशियाँ ही है, दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं

24- अगर आप हारने से डरते हैं, तो जितने की उम्मीद न रखें.

25- अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो, लोगों की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो!

26- आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं, और निश्चित रूप से आपकी आदतों से आपका भविष्य बदल सकता है!

27- जिंदगी में कुछ पाने के लिए कुछ करना करना पड़ता है

28- जीवन लम्बा नहीं बड़ा होना चाहिए

29- वक्त अच्छे अच्छों को झुकाता है, और याद रखना वक्त सबका आता है

30- ब्रूसली कहते थे की हालात भाड़ में जाएँ मैं खुद अवसरों का निर्माण करता हूँ।
