Chai is a fragrant drink usually prepared by pouring it into the hot or boiling water of Camellia sinensis, an evergreen shrub native to East Asia. After water, it is the most widely consumed beverage in the world. There are many types of teas, which mainly include Green Tea, Black Tea, Herbal Tea, Oolong Tea, White Tea, Fermented Tea, Yellow Tea.
Chai is a favorite for Indians, most of all Indians like to drink chai in the morning, many people like to drink Chai several times a day. Chai enthusiasts do not like to drink anything other than Chai. For a long time, Chai lovers have been demanding quotes, and Shayari for Chai, Chai Quotes already exist on the internet but today we have brought you the best collection of Chai Quotes.
If I talk about myself, I like Chai the most in drinks, I definitely drink Chai at least 5 times a day, even in cold weather I like to drink Chai more. Listening to songs while drinking Chai and discussing an issue is more fun. In this article, you will see a great collection of Chai quotes that you will surely like. You can share these Chai quotes on any social media platform.
30 Best Chai Quotes For Chai Lovers
1- सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ, अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ.
2- कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो, चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो
3- ऐ ज़िन्दगी !आ बैठ कही चाय पीते हैं, आखिर तू भी तो थक गयी होगी मेरे को भगाते भगाते।

4- जिसका हक है उसी का रहेगा मोहब्बत कोई चाय नहीं जो सब को पिला दें
5- दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती.
6- आंख मजनू हो तो चाय भी लैला लगती है।

7- मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो.
8- ठंड बहुत है.कोई ज्ञान नहीं बांटेगा, जिसको बांटनी है चाय बांटो
9- दुनिया जलती रहे चाय चलती रहे

10- दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है लहजे नरम, चाय गरम
11- कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजा शराबी क्या जाने ? चाय का नशा
12- चाय और चरित्र जब भी गिरता है तो दाग जरूर लगता है

13- लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है
14- असल जिंदगी वही जीते हैंजो चाय पीते हैं
15- Kaun Kehta hai Mai Single Hu, I am in Love with Chai

16- मोहब्बत हो या चाय, एकदम कड़क होनी चाहिए
17- अर्ज किया है …भाड़ में जाए दुनियादारी …सबसे प्यारी चाय हमारी।
18- यूँ तो बहुत सख्त है मेरा दिल, पर कमबख्त चाय और पिघल जाता है।

19- सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय।
20- कभी कभी लगता है यह दुनिया छोड़कर चला जाऊं, लेकिन फिर कमबख्त चाय की याद आ जाती है
21- चाय दूसरी ऐसी चीज है जिससे आंखे खुलती है धोका अभी भी पहले नंबर पर है

22- ज़िन्दगी वही जीते है, जो गर्मी में भी चाय पीते है।
23- ज़िन्हे चाय से लगाव होता है उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।
24- सुबह की चाय और बड़ो की राय समय समय पर लेते रहना चाहिए

25- दिल इन्सान का और कप चाय का, हमेशा बड़ा होना चाहिए..
26- ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो, हर घूंट में सोचते हैं आपको बड़ी तसस्ली के साथ।
27- जिंदगी से चाय निकल जाए तो बाकी सब सिर दर्द बचत है

28- उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा, हमने कहा बस एक घूट पी के दीजिये।
29- आधी रात और गहरे साये, खाली कुर्सी, मैं और चाय।
30- लोग हुस्न के दीवाने हुए पड़े है और हम आज भी चाय पर मरते है

Also Read- 70 Best Attitude Quotes To Be More Positive