Love is one of the most precious things in the world, life without love seems incomplete. The world moves with the help of love. Love has been immortal among us for centuries and this love will continue to live among people. Lovers have faced the biggest challenges, for love, people have given their lives. It is very difficult to tell love in front of each other, so today I have brought you the best collection of love quotes in Hindi.
This collection of love quotes in Hindi is the best collection on the internet, these love quotes are going to be the most special for you, in this list of love quotes in Hindi, you will get more than one best love quote in Hindi. In this article, I have written love in words, after reading it, you will also understand the meaning of love. For Love Quotes in Hindi, you just have to download these pictures.
30 Love Quotes in Hindi for your Partner
If you are Looking for Love Quotes in Hindi, then this article is for you. Here you will find best of best Collection of Love Quotes in Hindi. These Love quotes will make you happy, you can share these quotes on any social media platform. If you are first time visiting our blog then please follow us and share these Love Quotes in Hindi with your every friend.
1- मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है क्योंकि, तुम ही मेरी जन्नत हो।
2- तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के, दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।
3- हर फिजा में तेरा रंग है तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
4- जुर्म का पता नहीं, बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी
5- क्यों ना गुरूर करूँ मैं अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसे चाहने वाले हजारों थे।
6- तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।
7- पहला प्यार जीवन भर नहीं भूलता और ना ही भुलाया जाता।
8- इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा, जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।
9- कहानी नहीं जिंदगी चाहिए, तुझसा नहीं तू चाहिए।
10- अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वह इंसान आपसे रूठ जाये तो समझो उसे इस बात का अभिमान है आप उसे मना लोगे आप कभी उस इंसान के अभिमान को मत तोड़ना।
11- प्यार वह शर्त है जिसमें दुसरे व्यक्ति की ख़ुशी आपकी ख़ुशी के लिए जरूरी है।
12- मैं मानता हूँ की याद तुझे भी बेशक आती होगी, मगर मेरे जितनी नहीं।
13- जहाँ कहीं भी तुम मेरे साथ हो, वही मेरी पसंदीदा जगह है।
14- तेरे साथ ज़िन्दगी गुजारना चाहता हूँ, मुझे देख मैं तुझे कितना चाहता हूँ।
15- दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो।
16- अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है
17- मैं सोचूं तो मेरा ख्याल हो तुम, मैं मांगू तो मेरी दुआ हो तुम।
18- मुझे तुमसे एक ही गिफ्ट चाहिए, उस गिफ्ट में तुम और तुम्हारा प्यार चाहिए।
19- जरूरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।
20- लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!
21- बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का, और मेरे खुदा हो सके तो कुछ पल के लिए मुझे हवा बना दे।
22- कभी कभी दिल वो देख लेता है जिस से आंखे नहीं देख पाती
23- हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है।
24- प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आपका कोई BF या GF हो, प्यार का मतलब तो कोई ऐसा शख्स हो जो खुद से ज्यादा आपकी फिक्र करे।
25- जहाँ प्रेम है वहां जीवन है।
26- सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता, प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं
 |
Love Quotes |
27- मैं तुमसे इसलिए प्यार नहीं करता जो तुम हो, बल्कि तुम्हारे साथ होने पर जो मैं हो जाता हूँ, उसके लिए मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
28- दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे ,वही तोड़ कर जाएगा
 |
Love Quotes in Hindi |
29- एक प्रेम-युक्त हृदय से सभी तरह के ज्ञान की शुरुआत होती हैं।
30- अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है
 |
Love Quotes in Hindi |